­

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कमोडिटी बाजार में सोना और कच्चा तेल आज फोकस में है। सोना 1 महीने की ऊंचाई पर है तो कच्चा तेल1 महीने के निचले स्तर पर गिर गया है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1290 डॉलर के पार है तो नायमैक्स पर क्रूड का दाम 46 डॉलर तक लुढ़क गया है। डॉलर में गिरावट से सोना और चांदी की चमक बढ़ गई है तो अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल में बिकवाली हावी है और इन सबके बीच पूरे कमोडिटी बाजार की नजर आज यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर है।

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे  http://ripplesadvisory.com

इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आने से भी मार्केट नर्वस जोन में है। लेकिन डॉलर में गिरावट के बावजूद रुपये को कोई खास सपोर्ट नहीं है और डॉलर की कीमत 66.80 के पार चली गई है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोयाबीन में हल्की बढ़त आई है। जबकि घरेलू बाजार में गेहूं का दाम रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। एफसीआई की ओर से बिक्री कम होने और मांग बने रहने से गेहूं पिछले महीने के दौरान करीब 15 फीसदी महंगा हो चुका है।
                                  घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3105 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 3 फीसदी टूटकर 190 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि सोना 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 30435 रुपये के ऊपर दिख रहा है। वहीं चांदी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 43730 रुपये के आसपास दिख रही है। जबकि जिंक 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 160 रुपये के करीब आ गया है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर रिफाइंड सोया तेल का नवंबर वायदा 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 665 रुपये के नीचे दिख रहा है। जबकि एमसीएक्स पर इलायची का नवंबर वायदा 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 1275 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
  1. रिफाइंड सोया तेल एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 657.20 रुपये, स्टॉपलॉस - 652.40 रुपये, लक्ष्य - 670 रुपये
  2. इलायची एमसीएक्स एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 1208 रुपये, स्टॉपलॉस - 1184 रुपये, लक्ष्य - 1285 रुपये
  3. सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें- 30220 रुपये, स्टॉपलॉस - 30150 रुपये, लक्ष्य - 30350 रुपये
  4. चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 43350 रुपये, स्टॉपलॉस - 43100 रुपये, लक्ष्य - 43950 रुपये
  5. जिंक एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 165 रुपये, स्टॉपलॉस - 166 रुपये, लक्ष्य - 163 रुपये
  6. कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 3110/3120 रुपये, स्टॉपलॉस - 3150 रुपये, लक्ष्य - 3050 रुपये

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.