कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव
कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.
चीन में कल जीडीपी आंकड़े जारी होने वाले और इससे पहले बेस मेटल में भारी उठापटक हो रही है। एलएमई पर कॉपर का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। वहीं निकेल में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि ओवर सप्लाई के अनुमान से एल्युमीनियम सुस्त है। डॉलर में दबाव से भी बेस मेटल्स को सपोर्ट मिला है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। इसमें 17.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि सोना लगातार 1260 डॉलर के नीचे है। लेकिन कच्चे तेल में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट में 52 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका में क्रूड की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आएगी, जिसपर बाजार की नजर है। हालांकि डॉलर में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है और ये डॉलर के मुकाबले करीब 12 पैसे मजबूत हो गया है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 3350
रुपये के ऊपर दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.6 फीसदी गिरकर 218 रुपये के
आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि सोना मामूली बढ़त के साथ 29712 रुपये के
आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 42072
रुपये के आसपास नजर आ रही है।बेस मेटल्स की बात करें को एल्यूमीनियम 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 110.80 रुपये के ऊपर दिख रहा है। जबकि कॉपर 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 313.75 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं लेड 0.23 फीसदी गिरकर 132.55 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि निकेल 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 688 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं जिंक 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 151.65 रुपये के स्तर पर दिख रहा है। वहीं एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर जीरा का नवंबर वायदा 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 16225 रुपये पर दिख रहा है।
एनसीडीईएक्स पर जीरा (नवंबर वायदा) : बेचें - 16400, स्टॉपलॉस - 16710, लक्ष्य - 16050.
एनसीडीईएक्स पर जौ (नवंबर वायदा) : खरीदें - 1640, स्टॉपलॉस - 1620, लक्ष्य - 1670.
एमसीएक्स पर सोना (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 29,700, लक्ष्य - 30,400, स्टॉपलॉस - 29,500.
एमसीएक्स पर कच्चा तेल (नवंबर वायदा) : बेचें - 3360, लक्ष्य - 3270, स्टॉपलॉस - 3420.

0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.