कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में गिरावट, क्या करें

इराक ओपेक के तेल उत्पादन कटौती का हिस्सा नहीं बनेगा। इस बात का संकेत इराक के तेल मंत्री ने दिया है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बढ़ गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 3395 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी बढ़कर 202.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.

 वहीं अगले हफ्ते फेड बैठक से पहले सोना भी दबाव में है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी गिरकर 29580 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 42000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।

वहीं बेस मेटल्स में आज हल्की रिकवरी आई है। निकेल में सबसे ज्यादा बढ़त दिख रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर निकेल 1 फीसदी की तेजी के साथ 672.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 312.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में भी 0.5 फीसदी की मजबूती आई है, लेकिन लेड की चाल सपाट है। जिंक 0.2 फीसदी बढ़कर 151 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इस बीच एग्री कमोडिटी में कॉटन में गिरावट आई है। इसके साथ ही गेहूं और सोयाबीन में भी दबाव दिख रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉटन करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 19000 रुपये पर आ गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर गेहूं 0.25 फीसदी गिरकर 1840 रुपये के नीचे आ गया है। इसके अलावा सोयाबीन 0.5 फीसदी गिरकर 3110 रुपये पर आ गया है।

  1. सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 29750, स्टॉपलॉस - 29600 और लक्ष्य - 2990

  2. चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 41900, स्टॉपलॉस - 41700 और लक्ष्य - 42350

  3. कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 311, स्टॉपलॉस - 309 और लक्ष्य - 315

  4. कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3370, स्टॉपलॉस - 3330 और लक्ष्य - 3450

  5. नैचुरल गैस एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 202, स्टॉपलॉस - 198 और लक्ष्य - 210

  6. हल्दी एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 7200, स्टॉपलॉस - 7150 और लक्ष्य - 7350

  7. सरसों एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 4500, स्टॉपलॉस - 4470 और लक्ष्य - 4550

  8. जीरा एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 17100, स्टॉपलॉस - 17000 और लक्ष्य - 17250

  9. सोया तेल एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 665, स्टॉपलॉस - 662 और लक्ष्य - 670

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.