कमोडिटी बाजारः फिर चमकेंगे सोना-चांदी, क्या करें

सोने और चांदी में कल की बढ़त गायब हो गई है। हालांकि कॉमैक्स पर सोना 1260 डॉलर का स्तर होल्ड कर रहा है। इस बीच लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के सर्वे में कहा गया है कि मौजूदा स्तर से अगले साल अक्टूबर तक सोने का दाम करीब 7 फीसदी बढ़ सकता है। अगले साल सोना 1350 डॉलर तक जाने की उम्मीद है। वहीं चांदी में सोने से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम 21 डॉलर के पास तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से करीब 18 फीसदी ऊपर है। लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन ने कहा है कि यूरोप और अमेरिका में सस्ती ब्याज दरें और ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती से सोने को सपोर्ट मिलता रहेगा।

 

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.

                        इस बीच धनतेरस के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर गोल्ड ईटीएफ की ट्रेडिंग शाम सात बजे तक हो सकेगी। दोनों एक्सचेंजों ने इसके लिए ट्रेडिंग का समय बढ़ा दिया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 29770 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 42130 रुपये पर नजर आ रही है।

 

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 29750, स्टॉपलॉस - 29650 और लक्ष्य - 29900.

कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 3360, स्टॉपलॉस - 3320 और लक्ष्य - 3430.

कपास खली एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 1930, स्टॉपलॉस - 1900 और लक्ष्य - 1990.

हल्दी एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 7150, स्टॉपलॉस - 7050 और लक्ष्य - 7300.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.