agri-commodity tipsAgricommodity Tips| Agri Commodity Market TipsFree Stock Tipsintraday calls & tipsmcx tips
दिवाली से दिवालीः एग्री कमोडिटी में कौन करेगा मालामाल
कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.
दो साल सूखे के बाद इस साल देश में अच्छी बारिश हुई है, और इस बारिश का असर भी दिखा है। बंपर खेती हुई है और अब रिकॉर्ड अनाज उत्पादन की संभावना जताई जा रही है। बेशक पिछली दिवाली पर जिन लोगों ने चना या चीनी में पैसा लगाया, वे आज शानदार मुनाफे पर बैठे हैं। लेकिन बंपर फसल के अनुमान से सोयाबीन का दाम जमीन पर आ गया है। दिवाली के बाद रबी फसलों की बुआई जोर पकड़ लेगी। ऐसे में किसान हो या कारोबारी, इस दिवाली कौन सी कमोडिटी लाएगी समृद्धि, ये जानने के लिए लेकर आए हैं हम ये खास पेशकश।पिछले दिवाली में सोयाबीन 2,900 रुपये क्विंटल के आसपास था। जो इस दिवाली के दौरान बढ़कर 3,620 रुपये क्विंटल के करीब पहुंच गया है। वहीं चना की कीमतों में 110 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछले पिछले दिवाली में चना 5,200 रुपये क्विंटल के आसपास था। जो इस दिवाली के दौरान 10,800 रुपये क्विंटल के करीब पहुंच गया है।
वहीं कॉटन में भी 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। पिछले दिवाली में कॉटन की कीमतें जहां 15,500 रुपये गांठ थी वह इस दिवाली में 19,000 रुपये गांठ के करीब पहुंच गई है। गेहूं ने भी पिछले दिवाली की तुलना में इस दिवाली 12.5 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए निवेशकों की दिवाली को मुनाफेदार बनाने की कोशिश की है। पिछले दिवाली में गेहूं का भाव 1600 रुपये क्विंटल के आसपास था जो इस दिवाली के दौरान बढ़कर 1800 रुपये क्विंटल के करीब पहुंच गया है।
अगर कमोडिटी में चीनी की बात की जाए तो चीनी ने निवेशकों को इस दिवाली दुगना मिठास देते हुए 45 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। पिछले दिवाली में चीनी 2,820 रुपये क्विंटल के आसपास थी जो इस दिवाली 4,100 रुपये क्विंटल के करीब पहुंच गई है।
वहीं ग्वार और जीरे में भी 10 फीसदी की बढ़त दिखी है। पिछले दिवाली में जहां ग्वार 3,220 रुपये के आसपास था और इस दिवाली 3,600 रुपये क्विंटल के करीब पहुंचा है। और जीरा इस दिवाली 17,000 क्विंटल के करीब पहुंच गया है।
हल्दी ने निवेशकों को थोड़ा निराश किया है। पिछले दिवाली की तुलना में इस दिवाली में हल्दी में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हल्दी की कीमत जहां पिछले दिवाली में 8500 रुपये क्विंटल थी। वहीं इस दिवाली 7000 रुपये क्विंटल के करीब आ गई है। वहीं धनिया ने भी इस दिवाली को फीका करने का मन बनाया है। पिछले दिवाली की तुलना में इस दिवाली 28 फीसदी की कमजोर है। पिछले दिवाली में धनिया 9000 रुपये क्विंटल पर था जो अब 6,500 रुपये क्विंटल के करीब है।
जानकारों की माने तो चने में बढ़त की वजह सभी इलाकों में अच्छी बारिश है। और स्टॉक कम होने के कारण इसमें मुनाफा अधिक हो रहा है। साथ ही बुआई बढ़ने का भी अनुमान लगाया गया है। वहीं दूसरी और सरकार 10-12 फीसदी एमएसपी बढ़ा सकती है।
वहीं डेढ़ साल के निचले स्तर पर सोयाबीन का भाव चल रहा है। साथ ही सोयाबीन में रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान लगाया गया है। इस साल 60 फीसदी पैदावार बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। अमेरिका में भी सोयाबीन की अच्छी खेती हुई है।
कॉटन की बढ़त की वजह उत्पादन बढ़ने के कारण हो रही है। जानकारों की मानें तो इसमें 4 फीसदी उत्पादन बढ़ सकता है। जिसके चलते इस साल करीब 351 लाख गांठ उत्पादन संभव है। वहीं एक्सपोर्ट 28 फीसदी गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है।


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.