कमोडिटी बाजार आज के लिए क्या बनाएं रणनीति
कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.
डॉलर में नरमी से ग्लोबल मार्केट में सोना 1260 डॉलर के पार चला गया है। वहीं चांदी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। इस बीच लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के सर्वे में कहा गया है कि मौजूदा स्तर से अगले साल अक्टूबर तक सोने का दाम करीब 7 फीसदी बढ़ सकता है। अगले साल सोने के 1350 डॉलर तक जाने की उम्मीद है। वहीं चांदी में सोने से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम 21 डॉलर के पास तक जा सकता है, जो मौजूदा स्तर से करीब 18 फीसदी ऊपर है। लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन ने कहा है कि यूरोप और अमेरिका में सस्ती ब्याज दरें और ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती से सोने को सपोर्ट मिलता रहेगा।
इस बीच आज कच्चे तेल का दाम करीब करीब 1 फीसदी उछल गया है। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 38 लाख बैरल गिर गया है। ऐसे में कच्चे तेल को सपोर्ट मिला है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की भी इन्वेंट्री रिपोर्ट आएगी, जिसपर बाजार की नजर है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 29750 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 42140 रुपये पर नजर आ रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 3420 रुपये पर पहुंच गया है। लेकिन नैचुरल गैस 0.15 फीसदी गिरकर 217.4 रुपये पर नजर आ रहा है।
बेस मेटल्स में आज नरमी का रुख है। एमसीएक्स पर कॉपर की चाल सपाट है, लेकिन निकेल 0.5 फीसदी टूटकर 691.8 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि लेड की चाल सपाट है। जिंक 0.1 फीसदी गिर गया है।
सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 29900, स्टॉपलॉस - 30050 और लक्ष्य - 29600.
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 42400, स्टॉपलॉस - 42650 और लक्ष्य - 41800.
जिंक एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 153, स्टॉपलॉस - 154 और लक्ष्य - 151.
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3350, स्टॉपलॉस - 3310 और लक्ष्य - 3420.
ग्वार गम एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 6444, स्टॉपलॉस - 6348 और लक्ष्य - 6960.
हल्दी एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 7029, स्टॉपलॉस - 6837 और लक्ष्य - 7630.


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.