कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

अमेरिका में रोजगार के अच्छे आंकड़ों से सोने की चाल पर ब्रेक लग गया है। इस पूरे हफ़्ते के दौरान सोना बेहद छोटे दायरे में कारोबार किया है। फिलहाल इसका दाम पिछले 4 महीने के निचले स्तर के पास है। दरअसल अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या पिछले तिरालिस साल के निचले स्तर पर आ गई है। आज वहां सितंबर का रिटेल सेल्स डाटा जारी होगा, जिसपर बाजार की नजर है। वहीं चांदी में भी दबाव है और ये भी पिछले चार महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है।

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com/free-trial.phpक्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-98-27-80-80-90.

 

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना मामूली कमजोरी के साथ 29705 रुपये के स्तर पर कारोबार करते दिख रहा है। जबकि चांदी 0.01 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 41895 रुपये के स्तर पर नजर आ रही है। वहीं कच्चा तेल भी 1 फीसदी की उछलकर 3399 रुपये के स्तर पर कारोबार करते दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस कमजोरी के साथ 225 रुपये के नीचे आ गया है। 

 

इस बीच अमेरिका में भंडार अनुमान से ज्यादा बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों पर भी दबाव बना हुआ है। ब्रेंट में 52 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। जबकि चीन के खराब आंकड़ों से एलएमई पर कॉपर का दाम पिछले 1 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। कल इसमें 2 फीसदी की तेज गिरावट आई थी। बेस मेटल की बात करें तो इस हफ्ते जिंक और लेड में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है, हालांकि आज संभलने की कोशिश कर रहे हैं। 

 

एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 112.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 150 रुपये के ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है। लेड 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 133 रुपये के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निकेल हल्की बढ़त के साथ 696.50 रुपये पर और कॉपर 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 316 रुपये के ऊपर आ गया है।

                                        एग्री कमोडिटी की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर गेहूं में 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 1746 रुपये के ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं मक्का में 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1364 रुपये पर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है।  

 

एनसीडीईएक्स गेहूं (नवंबर वायदा) : बेचें - 1760 रुपये, स्टॉपलॉस - 1781 रुपये, लक्ष्य - 1736 रुपये

एनसीडीईएक्स मक्का (नवंबर वायदा) : बेचें - 1380 रुपये, स्टॉपलॉस - 1400 रुपये, लक्ष्य - 1356 रुपये

एमसीएक्स पर जिंक (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 147.8 रुपये, लक्ष्य - 150.5 रुपये, स्टॉपलॉस - 147 रुपये

एमसीएक्स पर कॉपर (नवंबर वायदा) : बेचें - 319 रुपये, लक्ष्य - 312 रुपये, स्टॉपलॉस - 323 रुपये

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.