Agricommodity Tips| Agri Commodity Market TipsRipples_AdvisoryRipplesAdvisoryStock advisory company indoreStock advisory tipsStock Market Tips
कमोडिटी बाजार: क्रूड पर दबाव, क्या करें
50 डॉलर के पार जाने के बाद ब्रेंट क्रूड में दबाव दिख रहा है और फिलहाल
ये करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर
कच्चे तेल का दाम गिरकर 48 डॉलर के स्तर पर आ गया है। ओपक के प्रोडक्शन
कटौती के अनुमान के बाद कच्चे में तेजी आई थी। हालांकि सितंबर में ओपेक का
रिकॉर्ड क्रूड प्रोडक्शन का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में घरेलू बाजार
में भी क्रूड पर दमाव बढ़ा गया है। सोने और चांदी में भी गिरावट आई है।
एमसीएक्स पर सोना 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 30750 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 45590 रुपये पर दिख रही है। वहीं कच्चा तेल 0.3 फीसदी घटकर 3200 रुपये के करीब आ गया है।
इस बीच बेस मेटल में भारी उठापटक हो रही है। घरेलू बाजार में रुपये की मजबूती से दबाव है जबकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 2 महीने के ऊपरी स्तर के पास है। घरेलू बाजार में एल्यूमीनियम 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 110 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 330 रुपये के नीचे दिख रहा है।
एग्री कमोडिटी में आज सोयाबीन में आज सोयाबीन में एक्शन ज्यादा है। वायदा में सोयाबीन का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। हालांकि हाजिर में नए सोयाबीन की कीमतों पर दबाव कायम है। मध्यप्रदेश की मंडियों नए सोयाबीन का दाम 2500-2800 रुपये के पास आ गया है। इस साल देश में 1 करोड़ 42 लाख टन सोयाबीन पैदावार का अनुमान है। वहीं स्टॉक लिमिट की वजह से इसकी मांग नहीं बढ़ पा रही है। ऐसे में कीमतों पर दबाव बना हुआ है।Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90.
एमसीएक्स पर सोना 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 30750 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 45590 रुपये पर दिख रही है। वहीं कच्चा तेल 0.3 फीसदी घटकर 3200 रुपये के करीब आ गया है।
इस बीच बेस मेटल में भारी उठापटक हो रही है। घरेलू बाजार में रुपये की मजबूती से दबाव है जबकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 2 महीने के ऊपरी स्तर के पास है। घरेलू बाजार में एल्यूमीनियम 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 110 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 330 रुपये के नीचे दिख रहा है।
एग्री कमोडिटी में आज सोयाबीन में आज सोयाबीन में एक्शन ज्यादा है। वायदा में सोयाबीन का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। हालांकि हाजिर में नए सोयाबीन की कीमतों पर दबाव कायम है। मध्यप्रदेश की मंडियों नए सोयाबीन का दाम 2500-2800 रुपये के पास आ गया है। इस साल देश में 1 करोड़ 42 लाख टन सोयाबीन पैदावार का अनुमान है। वहीं स्टॉक लिमिट की वजह से इसकी मांग नहीं बढ़ पा रही है। ऐसे में कीमतों पर दबाव बना हुआ है।Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90.
- कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 327.5 रुपये, स्टॉपलॉस - 324.5 रुपये, लक्ष्य - 335 रुपये.
- कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 3180 रुपये, स्टॉपलॉस - 3140 रुपये, लक्ष्य - 3250 रुपये.
- सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 31000 रुपये, स्टॉपलॉस - 31090 रुपये, लक्ष्य - 30800 रुपये.


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.