गोल्ड ने एक साल में दिया 19% रिटर्न, जानिए अगली दिवाली तक कहा जाएंगे भाव

पिछले एक साल के दौरान गोल्ड ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2016 में अबतक गोल्ड ने सेंसेक्स से ज्यादा रिटर्न दिया। गोल्ड के लॉन्ग टर्म टारगेट को लेकर अधिकतर एक्सपर्ट्स तेजी का अनुमान लगा रहे हैं। वहीं, शॉर्ट टर्म में सोने में मंदी की उम्मीद है। पिछले साल दिवाली के दिन गोल्ड की कीमत 25,471 रुपए प्रति दस दस ग्राम थी। सोमवार को गोल्ड की कीमत 30,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट मार्क मोबियस का कहना है कि साल 2017 के अंत तक गोल्ड में मौजूदा स्तर से 15 फीसदी और तेजी देखने को मिल सकती है। यानी, घरेलू मार्केट में सोना 35 हजार का लेवल छू सकता है।

 

कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.

एक साल में 19% महंगा हुआ गोल्ड 

 

 एक साल में घरेलू बाजार में सोने की कीमतें करीब 19 फीसदी तक बढ़ी हैं। पिछले साल 11 नवंबर को दिवाली के दिन दिल्ली हाजिर बाजार में गोल्ड की कीमतें 25,471 रुपए प्रति दस ग्राम थी जो सोमवार को 30,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं, इन्वेस्टिंग डॉट कॉम के मुताबिक पिछले साल 11 नवंबर 2015 को ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत 1084 डॉलर प्रति औंस थी जो आज 1263 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई हैं। वहीं ब्रेक्सिट के वहीं ब्रेक्सिट के समय गोल्ड की कीमत 1375 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई तक पहुंच गई थी।

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.