कमोडिटी बाजारः एग्री में आगे के लिए क्या करें

खाने के तेलों में तेज गिरावट आई है। सोया और पाम तेल का दाम गिर गया है। दरअसल सोयाबीन में तेज गिरावट आई है, वहीं ग्लोबल मार्केट में भी खाने के तेल कमजोर हैं। वहीं ग्वार में भी तेज गिरावट आई है, खास करके ग्वार गम का दाम करीब 2.5 फीसदी गिर गया है।

एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 1 फीसदी फिसलकर 663.7 रुपये पर आ गया है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 591.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सोयाबीन में भारी गिरावट आई है, इंदौर में इसका दाम 3000 रुपये के भी नीचे फिसल गया है। इसी का असर वायदा पर दिख रहा है। दरअसल मंडियों में नई फसल की छिटपुट आवक शुरु हो गई है। इस साल सरकार ने इस साल 1.42 करोड़ टन सोयाबीन पैदावार का अनुमान दिया है।

 

इस हफ्ते शानदार रिटर्न तेजी के बाद सोने की चाल थम गई है जबकि कच्चे तेल में भारी उठापटक है। शुरुआती गिरावट खत्म हो गई है और अब बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। शुरु में 1 फीसदी की गिरावट आई थी। हालांकि सबसे ज्यादा एक्शन बेस मेटल्स में है।

 एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 31290 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 47250 रुपये पर आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3100 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 199.5 रुपये पर आ गया है।


निकेल में सबसे ज्यादा तेजी है और इसका दाम 710 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस हफ्ते निकेल में करीब 8.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। एमसीएक्स पर कॉपर की चाल सपाट है, जबकि एल्युमिनियम करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है। लेड में 0.75 फीसदी गिरावट आई है, तो जिंक 0.2 फीसदी बढ़ा है।


You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.