कमोडिटी मार्केट: कच्चा तेल गिरा, क्या करें

आज कच्चे तेल में गिरावट आई है। अमेरिका में पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट से पहले कच्चे तेल का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है। अमेरिका में आज कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े भी जारी होंगे और इससे पहले सोने की चाल छोटे दायरे में सिमट गई है। हालांकि रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में सोना करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। चांदी पर भी दबाव है। 

 

इस बीच एमसीएक्स पर ट्रेडिंग महंगी हो गई है। एक्सचेंज ने ट्रांजैक्शन चार्ज करीब 25 फीसदी तक बढ़ा दिया है। अब 350 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर पर प्रति लाख रुपये 60 पैसे ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा।

 

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 31150 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.50 फीसदी टूटकर 46280 रुपये के करीब दिख रही है। जबकि कच्चा तेल 0.84 फीसदी टूटकर 3060 रुपये के नीचे दिख रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 200 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अक्टूबर वायदा 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 6965 रुपये के ऊपर दिख रहा है। जबकि सोया तेल का अक्टूबर वायदा 0.50 फीसदी टूटकर 660 रुपये के नीचे दिख रहा है।Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90.

 

  1. चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 46500 रुपये, स्टॉपलॉस - 46800 रुपये, लक्ष्य - 46000 रुपये

  2. नैचुरल गैस एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें - 200 रुपये, स्टॉपलॉस - 197 रुपये, लक्ष्य - 204 रुपये

  3. हल्दी एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 6900 रुपये, स्टॉपलॉस - 6800 रुपये, लक्ष्य - 7050 रुपये

  4. रिफाइंड सोया तेल एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 660 रुपये, स्टॉपलॉस - 665 रुपये, लक्ष्य - 652 रुपये

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.