ओपेक की डील से क्रूड में आया उछाल

ओपेक की डील से क्रूड में उछाल आया है। ओपेक देशों की बैठक में उत्पादन कटौती पर सहमति बन गई है। अब 30 नवंबर को होने वाली बैठक में कटौती की सीमा तय होगी। इस खबर के बाद कारोबार के दौरान क्रूड 6 फीसदी तक उछल गया। नायमैक्स पर क्रूड का भाव करीब 47 डॉलर और ब्रेंट पर 48 डॉलर के पार है। उधर सोने में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट है। कॉमैक्स पर सोना 1322 डॉलर पर नजर आ रहा है।


  • चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 45543, स्टॉपलॉस - 45320 लक्ष्य - 46120

  • निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): खरीदें- 706.4, स्टॉपलॉस - 698.9 लक्ष्य - 720.7.

     

    Get live News Updates visit us at Ripples Advisory or One Missed Call on @98-27-80-80-90.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.