कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में लौटी तेजी, क्या करें

बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी के बाद सोने और चांदी में आई गिरावट अब खत्म हो गई है। बाजार की नजर अब फेडरल रिजर्व के फैसले पर है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 31000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 46575 रुपये पर पहुंच गई है। 

                                             कच्चे तेल में कारोबार के शुरुआत से ही तेजी बनी हुई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2.5 फीसदी की उछाल के साथ 3030 रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही नैचुरल गैस भी ऊपर है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1 फीसदी की तेजी के साथ 205.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

बेस मेटल्स में भारी उठापटक है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी गिरकर 322.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि निकेल 0.4 फीसदी बढ़कर 689.9 रुपये पर पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त है, लेकिन लेड 0.9 फीसदी गिरा है और जिंक 0.5 फीसदी गिर गया है।

 

वहीं एग्री कमोडिटी में आज मसालों में भारी गिरावट आई है। इलायची, हल्दी और धनिया का दाम 1-1.5 फीसदी गिर गया है। वहीं जीरे में भी बिकवाली हावी है। वायदा में खरीद पर 10-25 फीसदी कैश मार्जिन लगने से चीनी में भी आज तेज गिरावट आई है।For more Information Visit Us:- ripplesadvisory.com/free-trial.php and miss call -9827808090.

  1. सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 31000, स्टॉपलॉस - 30900 और लक्ष्य - 31250.

  2. चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 46400, स्टॉपलॉस - 46200 और लक्ष्य - 46950.

  3. सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 3240, स्टॉपलॉस - 3190 और लक्ष्य - 3300.

  4. सोया तेल एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 666, स्टॉपलॉस - 661 और लक्ष्य - 672.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.