कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कल की जोरदार गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज हल्की रिकवरी आई है। नायमैक्स पर क्रूड करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 45 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि ब्रेंट का भाव 48 डॉलर के ऊपर है। कल इसमें करीब 5 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। दरअसल ओपेक में जून के दौरान लगातार दूसरे महीने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ गया है जिसमें सबसे ज्यादा योगदान लीबिया और नाइजीरिया का है। हालांकि अमेरिका में भंडार गिरने से कीमतों को सपोर्ट मिला है।

इस बीच चीन के कमजोर आंकड़ों से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में दबाव दिख रहा है। इसका दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। लंदन मेटल एक्सचेंज के गोदामों में स्टॉक बढ़ने से भी कीमतों पर दोहरा दबाव बढ़ा है। हालांकि सोना बेहद छोटे दायरे मे कारोबार कर रहा है और इसका भाव 1225 डॉलर के आसपास चल रहा है। कल की गिरावट के बाद चांदी भी फिर से 16 डॉलर के ऊपर आ गई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है। 1 डॉलर की कीमत 64.73 रुपये के पास है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 28175 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 37575 रुपये पर कारोबार कर रही है। हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 2950 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 185.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में दबाव देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 381.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 590.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 124.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी तक कमजोर होकर 146.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.75 फीसदी गिरकर 178.9 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कपास खली का जुलाई वायदा 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1700 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सरसों का जुलाई वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 3575 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


सोना एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 28060, स्टॉपलॉस - 27980 और लक्ष्य - 28250

चांदी एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 37300, स्टॉपलॉस - 37100 और लक्ष्य - 37800

कॉपर एमसीएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 384, स्टॉपलॉस - 387 और लक्ष्य - 378

कच्चा तेल एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 2965, स्टॉपलॉस - 3005 और लक्ष्य - 2880

कपास खली एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 1685, स्टॉपलॉस - 1630 और लक्ष्य - 1750

सरसों एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 4300, स्टॉपलॉस - 4239 और लक्ष्य - 4374

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स>> https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.