आवक घटने से टमाटर का भाव बढ़ा

रिटेल में टमाटर 80 रुपये किलो के स्तर पर पहुंच गया है। इस हफ्ते के शुरुआत में 60 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर का दाम और बढ़ गया है। दरअसल कई इलाकों में जोरदार बारिश से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर की आवक 75 फीसदी तक गिर गई है। हालांकि जब हमनें किसानों से बात की तो उनका कहना है कि उन्हें प्रति किलो पर 30 से 40 रुपये का ही भाव मिल रहा है और सारा मुनाफा बिचौलिए खा रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में फल और सब्जियों को एपीएमसी से बाहर कर दिया गया है। इसके बावजूद बिचौलियों का जाल पूरे बाजार में कायम है। किसानों को अभी भी बाजार भाव के मुकाबले करीब 50 फीसदी कम भाव मिल रहा है।

कमोडिटी मार्किट ट्रेडिंग टिप्स>> https://www.justdial.com/Indore/Ripples-Advisory.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.