कमोडिटी बाजार: आज क्या हो आपकी रणनीति

ग्लोबल मार्केट में सोने में आज बढ़त दिख रही है। इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। कॉमैक्स पर सोना 1135 डॉलर के ऊपर है। इसके साथ ही चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। गौर करने वाली बात ये है कि ग्लोबल मार्केट में आज सोने की शुरुआत गिरावट के साथ हुई था, लेकिन कीमतें अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं। इस बीच कच्चा तेल बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर इसका दाम 53 डॉलर के ऊपर है। इस बीच चीन में मांग घटने के अनुमान से कल बेस मेटल में भारी गिरावट आई थी। आज भी चीन में इसकी चाल सुस्त है।

For more detail visit our website  www.ripplesadvisory.com or call at: 9303093093

एग्री कमोडिटी में कल सोयाबीन, सरसों और चीनी में जोरदार तेजी देखी गई। कल दिल्ली और मुंबई में भी चीनी का दाम करीब 100 रुपये उछल गया था। वहीं करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी है। 1 डॉलर की कीमत 67.80 रुपये के ऊपर है जबकि येन में गिरावट का रुख है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,100 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 1 फीसदी मजबूत होकर 38,875 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी उछलकर 3,615 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 1.5 फीसदी बढ़कर 256.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
  1. जिंक एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 172, स्टॉपलॉस - 174 और लक्ष्य - 164.
  2. निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 700, स्टॉपलॉस - 712 और लक्ष्य - 680.
  3. क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 564, स्टॉपलॉस - 560 और लक्ष्य - 570.
  4. सोया तेल एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 712, स्टॉपलॉस - 708 और लक्ष्य - 718.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.