कमोडिटी बाजारः क्रूड और सोने में गिरावट, क्या करें

विएना में कल ओपेक की अहम बैठक है और इस बैठक से पहले कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 1 फीसदी गिर गया है, फिलहाल कच्चा तेल 3218 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। दरअसल ब्रेंट 48 डॉलर के भी नीचे आ गया है और करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। ओपेक के सदस्य देशों में अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि कौन कितना प्रोडक्शन घटाएगा। साथ ही गैर ओपेक में सबसे बड़ा देश रूस इस पूरी योजना से खुद को दूर किए हुए हैं।

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com

  •  सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 28800, स्टॉपलॉस - 28980, और लक्ष्य - 28550.
  • चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 40500, स्टॉपलॉस - 40200, और लक्ष्य - 40950.
  • कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3200, स्टॉपलॉस - 3150, और लक्ष्य - 3280.
  • नैचुरल गैस एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 228, स्टॉपलॉस - 225, और लक्ष्य - 233.
  • कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 395, स्टॉपलॉस - 398 और लक्ष्य - 387.50.
  • लेड (नवंबर वायदा) : खरीदें - 165, स्टॉपलॉस - 163.80 और लक्ष्य - 168
  • निकेल (नवंबर वायदा) : खरीदें - 772, स्टॉपलॉस - 759 और लक्ष्य - 795
  • सरसो एमसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें (2-3 दिन) - 4755, स्टॉपलॉस - 4695 और लक्ष्य - 4850
  • मेंथा ऑयल एमसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 960, स्टॉपलॉस - 940 और लक्ष्य - 990
  • सोयाबिन एमसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3090, स्टॉपलॉस - 3060, और लक्ष्य - 3145

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.