कमोडिटी बाजारः एग्री में कहां लगाएं दांव

एग्री कमोडिटी में खाने के तेलों में आज तेजी आई है। सोया तेल और क्रूड पाम तेल में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 0.5 फीसदी बढ़कर 539.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.8 फीसदी उछलकर 676.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे  http://ripplesadvisory.com


वहीं गेहूं का दाम भी बढ़ गया है जबकि जीरे में गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर गेहूं 2 फीसदी की मजबूती के साथ 1940 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जीरा 2.5 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 17000 रुपये के नीचे फिसल गया है।
                      
कच्चे तेल में गिरावट गहरा गई है। ग्लोबल मार्केट में दाम 1.5 फीसदी फिसल गया है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से कीमतों पर दबाव है। ऐसे में घरेलू बाजार में भी 1.5 फीसदी की गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव 3300 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा नैचुरल गैस 1.8 फीसदी गिरकर 207.3 रुपये पर आ गया है।

वहीं सोने में भी अब गिरावट दिख रही है, लेकिन हाजिर में सोने का दाम 30300 रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले तीन हफ्ते का ऊपरी स्तर है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 29900 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर चांदी 0.4 फीसदी टूटकर 42300 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

बेस मेटल में एल्युमीनियम को छोड़कर सभी मेटल में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 112 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि कॉपर 0.15 फीसदी गिरकर 316.8 रुपये पर आ गया है। निकेल करीब 0.5 फीसदी टूटकर 679 रुपये पर आ गया है। लेड में 0.15 फीसदी और जिंक में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।
  1. क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 527, स्टॉपलॉस - 522 और लक्ष्य - 533.
  2. सोया तेल एनसीडीईएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 674, स्टॉपलॉस - 669 और लक्ष्य - 680.
  3. चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 42200, स्टॉपलॉस - 41900 और लक्ष्य - 42800.
  4. कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 3300, स्टॉपलॉस - 3260 और लक्ष्य - 3380.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.