कमोडिटी बाजार मसालों में उछाल, क्या करें

अगस्त के बाद से सुस्त चाल दिखा रहा मॉनसून पश्मिची भारत में फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा गोवा, गुजरात और तेलंगाना में भी भारी बारिश का अनुमान है। खास करके मुंबई और गोवा में बारिश ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में भी तेज बारिश का अनुमान है। हालांकि इस सीजन के दौरान पूरे देश में सामान्य से करीब 5 फीसदी कम बारिश हुई है।

 

मॉनसून की चाल का असर कमोडिटी बाजार पर भी पड़ा है। वायदा में हल्दी का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। जीरे में भी मजबूती आई है। गेहूं लगातार बढ़त दिखा रहा है। हालांकि पिछले दिनों की तेजी के बाद आज चीनी में तेज गिरावट आई है।

 

अब बात कच्चे तेल की। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल आज संभलने की कोशिश कर रहा है लेकिन घरेलू बाजार में गिरावट बढ़ गई है। पिछले 5 दिनों में क्रूड का दाम करीब 8 फीसदी फिसल गया है। नायमैक्स पर फिलहाल ये 44 डॉलर के नीचे है। जबकि ब्रेंट में 46 डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा है। दरअसल लीबिया और नाइजीरिया से कच्चे तेल का सप्लाई बढ़ने का अनुमान है ऐसे में इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है।

 

आज अमेरिका में अगस्त का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े जारी होंगे। साथ ही बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े और रिटेल सेल्स डाटा भी आएगा। इससे पहले सोने की चाल छोटे दायरे में है। चांदी भी सुस्त है। इस बीच बेस मेटल में तेजी आई है। कॉपर समेत सभी मेटल करीब 0.5 फीसदी से 1 फीसदी उछल गए हैं।For more Information Visit Us:- ripplesadvisory.com/free-trial.php and miss call -9827808090.

                                                    घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी टूटकर 2930 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि सोना 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 31055 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 325 रुपये के नीचे दिख रहा है।

 

  • सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 31150 रुपये, स्टॉपलॉस - 31280 रुपये, लक्ष्य - 30900 रुपये

  • कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा): बेचें - 2960 रुपये, स्टॉपलॉस - 3010 रुपये, लक्ष्य - 2860 रुपये

  • कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 324 रुपये, स्टॉपलॉस - 327 रुपये, लक्ष्य - 316 रुपये

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.