Equity Tips Free TrialIndian Share Market TipsIndian Stock Market TipsRipples AdvisoryStock cash TipsStock cash Tips High accuracyStock tipsStock Trading Tips
ट्विटर कर रही ये सुविधा-किए गए tweet को एडिट कर सकेंगे,
Twitter: ट्विटर के सीईओ ने कहा कि हम ट्वीट सेंड करने में 5-30 सेकेंड की देरी का फीचर ला सकते हैं और उस विंडो के अंदर, आप एडिट कर सकते हैं. साइट पर इस फीचर की कमी पर सीईओ ने कहा कि प्लेटफॉर्म टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप के एसएमएस फॉर्मेट पर बना है.
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर को जोड़ने की संभावनाओं पर विचार कर रही है, लेकिन इस फीचर में मूल ट्वीट भी देखा जा सकेगा. '9टू5मैक' ने शनिवार को एक साक्षात्कार में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्से द्वारा दिए बयान के हवाले से कहा, "हम ट्वीट सेंड करने में 5-30 सेकेंड की देरी का फीचर ला सकते हैं और उस विंडो के अंदर, आप एडिट कर सकते हैं." साइट पर इस फीचर की कमी पर डोर्से ने कहा कि प्लेटफॉर्म टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप के एसएमएस फॉर्मेट पर बना है.
उन्होंने कहा, "जब आप टैक्स्ट मैसेज करते हैं तो आप इसे वापस नहीं ले सकते. जब आप ट्वीट करते हैं तो यह तुरंत पूरी दुनिया में फैल जाता है. आप इसे वापस नहीं ले सकते." ट्विटर यूजर्स के सुझावों के आधार पर डोर्से ने ट्वीट एडिट करने के फीचर के बारे में सबसे पहले दिसंबर 2016 में बात की थी.
बीते साल लिया था बड़ा फैसला
ट्विटर ने पिछले साल अपनी पॉलिसी बदली जिससे काफी सारे ट्विटर अकाउंट के फॉलोवर्स कम हो गए. सभी ट्विटर यूजर्स के लिए यह बेहद चौंकाने वाली बात थी. हालांकि ये कोई बग नहीं था, ये बदलाव खुद ट्विटर ने ही किया था. हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ. दरअसल ट्विटर पर बढ़ रही फर्जी खबरों, ट्रोलिंग को रोकने और फेक अकाउंट्स को हटाने के लिए ट्विटर ने ये कदम उठाया है.
हाल ही में जिन ट्विटर यूजर्स ने अपना खाता वेरीफाई नहीं किया या पासवर्ड नहीं बदला है, उन खातों को बंद कर दिया गया है. ट्विटर ने पिछले साल मई और जून में सात करोड़ से ज्यादा फर्जी खाते बंद कर दिए, यानी हर दिन 10 लाख फर्जी खाते बंद किए. ट्विटर पर 2017 से फर्जी खातों की जांच का काम चल रहा है. बता दें कि ट्विटर ने ट्विटर पॉलिसी का हनन करने वाले सभी अकाउंट्स को लॉक कर दिया है.
कम वैल्यूएशन पर क्वालिटी स्टॉक, डिस्काउंट पर डिविडेंड ग्रोथ और आकर्षक कीमत पर हाई ग्रोथ यहां क्लिक करें और देखें- Stock Cash Trading Tips
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.