Stock Cash Tips- सस्ते वैल्यूएशन वाले दमदार शेयरों की CLSA लिस्ट में ONGC और CIL
हांगकांग के ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने 'पिग्स दैट माइट फ्लाई' नाम से लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें एशिया पैसेफिक क्षेत्र के 22 स्टॉक्स को शामिल किया है जिनका वैल्यूएशन बाजार की धारणा के चलते रिकॉर्ड लो लेवल पर है। इस हिसाब से जब यहां का मार्केट लो से मीन की तरफ मूव करेगा तो उनके वैल्यूएशन में तेज उछाल आएगी।
सीएलएसए के 22 स्टॉक्स की इस लिस्ट में छह इंडियन मार्केट के दिग्गज हैं। ये ओएनजीसी, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, एसीसी, आईसीआईसीआई प्रू और जी एंटरटेनमेंट हैं। ओएनजीसी के बारे में कहा गया है कि यूनियन गवर्नमेंट ने ऑयल सब्सिडी बजट एलोकेशन 22% बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी को उनके प्रॉडक्ट्स के लिए मिलनेवाला दाम मौजूदा स्टॉक प्राइस के हिसाब से काफी ज्यादा हो सकता है। ओएनजीसी दुनिया की सबसे सस्ती एक्सप्लोरेशन और प्रॉडक्शन कंपनियों में एक है क्योंकि सब्सिडी के दबाव के चलते इसके प्रॉफिट में सुधार की संभावना सीमित रहती है।
ओएनजीसी के अलावा कोल इंडिया दुनिया की बड़ी कोयला उत्पादक कंपनियों में एक है। फिस्कल ईयर 2020 के अनुमानित प्रॉफिट के हिसाब से इसकी डिविडेंड यील्ड 9% है जो एशिया (जापान को छोड़कर) में तीसरी सबसे ऊंची है। कोल इंडिया का स्टॉक फिस्कल ईयर 2020 के अनुमानित ईपीएस के नौ गुना पर मिल रहा है। इसका रिटर्न ऑन इक्विटी भी 70% है इसलिए इसको लेकर इनवेस्टर्स कंफर्टेबल पोजिशन में रह सकते हैं।
जहां तक भारती एयरटेल की बात है तो यह रेवेन्यू मार्केट शेयर के हिसाब से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। भारती एयरटेल के मैनेजमेंट के कर्ज घटाने पर फोकस करने, भारती इंफ्राटेल में सेल स्टेक करने और अफ्रीकी बिजनेस के आईपीओ के पब्लिक ऑफरिंग के चलते कंपनी के कर्ज के बोझ में 24% की कमी आ सकती है। CLSA ने भारती एयरटेल के लिए ~410 का टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा लेवल से 34% ऊपर है। ICICI प्रू लाइफ में HDFC लाइफ के मुकाबले 40% डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहा है। वैल्यूएशन डिस्काउंट घटने से स्टॉक में तेजी आ सकती है।
सीएलएसए की लिस्ट में शामिल एशियाई कंपनियों में स्टैंडर्ड चार्टर्ड, रोबॉट मेकर फानूस, सिंगटेल, बायदू और निनतेंदू शामिल हैं। CLSA ने 10 पिगलेट स्टॉक्स की भी लिस्ट बनाई है जो मूल रूप से स्मॉल कैप कंपनियां हैं, लेकिन इनमें एक भी इंडियन कंपनी नहीं है।
कम वैल्यूएशन पर क्वालिटी स्टॉक, डिस्काउंट पर डिविडेंड ग्रोथ और आकर्षक कीमत पर हाई ग्रोथ यहां क्लिक करें और देखें- Indian Stock Market Tips


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.