सरकार को 28 हजार करोड़ रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी आरबीआई
आरबीआई सेंट्रल बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया
यह लगातार दूसरा वर्ष जब आरबीआई की तरफ से अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा
आरबीआई सरकार को 28,000 करोड़ रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी। चालू वित्त वर्ष में आरबीआई 40,000 करोड़ रुपए पहले ही ट्रांसफर कर चुकी है। इस तरह सरकार को आरबीआई से कुल 68,000 करोड़ रुपए का लाभांश मिलेगा। आरबीआई का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक होता है।
आरबीआई ने लगातार दूसरे साल अंतरिम डिविडेंड दिया है। इसकी रकम सरकार के लिए बेहद अहम है। क्योंकि, चुनावी साल होने की वजह से विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार को ज्यादा राशि की जरूरत है। सरकार ने आरबीआई से 28,000 रुपए की ही मांग की थी, जो पूरी हो गई है। डिविडेंड की रकम से सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष में वित्तीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी के 3.4% पर रखने में भी मदद मिलेगी।
डिविडेंड भी था उर्जित पटेल के इस्तीफे की वजह
सरकार से विवादों की वजह से 10 दिसंबर को उर्जित पटेल ने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। रिजर्व बैंक के कैश सरप्लस से सरकार को कितनी रकम दी जाए, इस बात पर केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच विवाद था। सरकार ज्यादा रकम चाहती थी। आरबीआई का कहना था कि सरकार उसकी स्वायत्ता को कम कर रही है।
कम वैल्यूएशन पर क्वालिटी स्टॉक, डिस्काउंट पर डिविडेंड ग्रोथ और आकर्षक कीमत पर हाई ग्रोथ यहां क्लिक करें और देखें- Stock Cash Trading Tips


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.