Stock Market - भारत में एपल का मार्केट शेयर एक साल में घटकर आधा हुआ, महंगे आईफोन की मांग कम

2017 में एपल का मार्केट शेयर 2.40% था, 2018 में घटकर 1.20% रह गया

एपल ने 2017 में भारत में 32 लाख आईफोन बेचे थे, 2018 में 16-17 लाख यूनिट बिकने का अनुमान

एपल ने दिसंबर तिमाही के लिए रेवेन्यू अनुमान 5.5% घटाया, प्रोडक्शन में भी 10% कटौती की


भारत तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन मार्केट है, वहीं दूसरी तरफ एपल के आईफोन की बिक्री यहां हर साल गिरती ही जा रही है। पिछले हफ्ते ही काउंटरप्वॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि 2017 के मुकाबले 2018 में आईफोन की बिक्री 20% कम रही। आईफोन का महंगा होना इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है। 

आईफोन शिपमेंट में 10 लाख से ज्यादा यूनिट की कमी
2017 में एपल ने तीन आईफोन लॉन्च किए थे। उस साल एपल ने 32 लाख आईफोन की भारत भेजे थे, जबकि 2018 में ये संख्या घटकर 16-17 लाख रहने का अनुमान है। साइबर मीडिया रिसर्च ने 20 लाख आईफोन आने का अनुमान जताया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स में काउंटरप्वॉइंट के रिसर्च डायरेक्टर नील शाह के हवाले से बताया गया है कि एपल ने अक्टूबर से दिसंबर 2018 तक 3 महीने में करीब 4 लाख आईफोन भारत भेजे। इस दौरान वनप्लस ने करीब 5 लाख यूनिट आईफोन सप्लाई किए।

भारत में 15 करोड़ फोन बिके, इनमें सिर्फ 16-17 लाख आईफोन
काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक, 2014 में भारत में 8 करोड़ फोन बिके थे जिसमें से 15 लाख आईफोन थे। साल 2018 में भारत में फोन की बिक्री का आंकड़ा 15 करोड़ पहुंच गया, लेकिन एपल के आईफोन सिर्फ 16-17 लाख ही बिकने का अनुमान है। मतलब, भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पिछले चार साल में दोगुना बढ़ गया लेकिन आईफोन की बिक्री कम हो गई।

2016 में एपल ने 28 लाख आईफोन बेचे थे, जिनकी संख्या 2017 में बढ़कर 32 लाख पहुंच गई, लेकिन 2018 में इनकी संख्या आधी से भी कम होने का अनुमान है। इस हिसाब से एपल का मार्केट शेयर 2016 में 2.30% और 2017 में 2.40% था, वहीं 2018 में सिर्फ 1.20% हो गया।

एक विशेष सीजन के लिए एक विशेष प्रस्ताव! स्टॉक कैश टिप्स प्राप्त करें, नि: शुल्क परीक्षण 2 दिनों के लिए- शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक  करें- Stock Cash Tips

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.