ये 4 लॉर्जकैप शेयर दे सकते हैं 38% तक रिटर्न, Q3 नतीजों के बाद बने फेवरेट

अबतक HDFC बैंक, L&T, ITC, RIL, Infosys, TCS, HUL, Vipro, Yes Bank और कोटक बैंक सहित कई Larg cap कंपनियों ने अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है. अबतक का अर्निंग सीजन मिला जुला साबित हुआ है.


Invest In Large cap Stocks After Q3: फाइनेंशियल ईयर 2019 की तीसरी तिमाही के लिए अर्निंग सीजन पीक पर है. ज्यादातर बड़ी कंपनियों ने अपने नतीजे पेश कर दिए हैं. अबतक HDFC बैंक, L&T, ITC, RIL, Infosys, TCS, HUL, Vipro, Yes Bank और कोटक बैंक सहित कई Larg cap कंपनियों ने अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है. अबतक का अर्निंग सीजन मिला जुला साबित हुआ है. हालांकि अर्निंग में इंप्रूवमेंट दिखी है. फिलहाल नतीजों के बाद मुनाफा, गाइडलाइन, मैनेजमेंट कमेंट्री व अन्य पहलू देखने के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अपनी राय बनाने लगे हैं. हमने आपके लिए ऐसे ही 4 लॉर्जकैप शेयर चुने हैं.

किन शेयरों में निवेश की सलाह

HDFC बैंक

HDFC बैंक ने तीसरी तिमाही में बेहतर नतीजे पेश किए हैं. बैंक में लगातार एडवांस ग्रोथ ट्रैक्शन बना हुआ है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबल है. एसेट क्वालिटी इंप्रूव हुई है. कोर कास्ट टु इनकम रेश्यो 39.5 फीसदी है. बैंक के लोनबुक में सालाना आधार पर 23.7 फीसदी की ग्रोथ है. कॉरपोरेट और रिटेल बुक दोनों में एक जैसी ग्रोथ दिखी है. ब्रोकरेज हाउस शेयर खान ने शेयर के लिए 2650 रुपये का लक्ष्य रखा है. करंट प्राइस 2058 रुपये के लिहाज से शेयर में 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T)

L&T ने तीसरी तिमाही में बेहतर नतीजे दिए हैं. इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी का मुनाफा 37 फीसदी बढ़कर 2042 करोड़ रहा. स्टैंडअलोन रेवेन्यू भी 26 फीसदी बढ़ा है. इंफ्रा रेवेन्यू में भी बढ़ोत्तरी हुई है. तीसरी तिमाही के दौरान आॅर्डर इनफ्लो 42233 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के कई नए ठेके अभी पाइपलाइन में हैं, जिससे आगे बे हतर ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है. कंपनी का इंटरनेशनल बिजनेस भी मजबूत हुआ है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने शेयर के लिए 1655 रुपये का लक्ष्य दिया है. करंट प्राइस 1278 रुपये के लिहाज से शेयर में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

मारुति सुजुकी

तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. मार्केटिंग और सेल्स का खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है. तीसरी तिमाही में कंपनी के व्हीकल की सेल्स भी घटी है. हालांकि आय बढ़कर 19668 करोड़ रुपये रही है. अन्य आय 245 करोड़ से बढ़कर 917 करोड़ रुपये रही है. रिपोर्ट के अनुसार व्हीकल की डिमांड में कमी अभी टेम्परेरी है. आने वाले दिनों में एक बार फिर डिमांड बढ़ेगी. कंपनी का भारतीय कार बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है, ऐसे में डिमांड सेंटीमेंट सुधरने का फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 7777 रुपये का लक्ष्य दिया है. करंट प्राइस 6523 रुपये के लिहाज से शेयर में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: पोर्टफोलियो में शामिल करें फ्रीडम स्टॉक्स, आगे मिल सकता है 88% तक रिटर्न

ITC

FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनी ITC का मुनाफा तीसरी तिमाही में 3209 करोड़ रुपये रहा है. सिगरेट बिजनेस से होने वाली आय भी करीब 10 फीसदी बढ़कर 5074 रुपये रही है. कंपनी सिगरेट, होटल और एफएमसीजी सेक्टर में बिजनेस करती है. कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 11,227.66 करोड़ रुपये रही है. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 383 रुपये का लक्ष्य दिया है. करंट प्राइस 278 रुपये के लिहाज से शेयर में 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

नोट: हम यहां कोई निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. शेयर बाजार के अपने जोखिम हैं. निवेश से पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.