सेबी ने IPO की कमी पर जताई चिंता, कहा- कीमत निर्धारण पर फोकस करें ई-बैंकर
निवेशकों के कार्यक्रम में सेबी चीफ ने कही मन की बात

आईपीओ लाने में तेजी नहीं दिखा रही कंपनियां
प्राइम डेटाबेस के अनुसार, आईपीओ के जरिए निवेश जुटाने के मामले में बीता साल सबसे अच्छा रहा था। बीते साल 120 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 67,147.4 करोड़ रुपए का फ्रेश फंड जुटाया था। प्राइम डेटाबेस के अनुसार, इस साल करीब 40 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 60 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश जुटाने के लिए सेबी से अनुमोदन ले रखा है। लेकिन इसमें से ज्यादातर कंपनियां आईपीओ लाने की तेजी नहीं दिखा रही हैं। इसके अलावा 30 से ज्यादा अन्य कंपनियों ने भी आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हुए हैं।
A Special Offer for a Special Season! Get Stock Cash Tips to start from 2 Days Free Trial Click Here- Stock Cash Tips, "we provide secure, Smooth Deals You Can Trust"
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.