खबरों में है दम, इन शेयरों में जरूर रहेगी हलचल
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
वेदांत
वेदांत को बड़ी राहत मिली है। कंपनी का तूतीकोरिन कॉपर प्लांट फिर खुलेगा। एनजीटी ने तमिलनाडु प्रदूषण बोर्ड को इससे संबंधित आदेश दिया है। 3 हफ्ते के अंदर प्लांट के रिन्यूअल का आदेश दिया गया है। इस प्लांट के डेवलपमेंट पर वेदांत 3 साल में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
कैडिला को मंजूरी
कैडिला को यूएस एफडीए से अल्बेंडाजोल और प्रेगाबेलिन टैबलेट के लिए मंजूरी मिल गई है।
विप्रो
विप्रो ने सैक्सो बैंक के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया है।
फ्यूचर कंज्यूमर
फ्यूचर कंज्यूमर को अमर चित्र कथा में हिस्सा बिक्री से 44.3 करोड़ रुपये मिले हैं। कंपनी ने मॉरीशस की ग्रिफिन पार्टनर को ये हिस्सा बेचा है। अमर चित्र कथा फ्यूचर कंज्यूमर की सब्सिडियरी थी।
एलएंडटी का मोनोरेल करार रद्द
एमएमआरडीए ने मुंबई मोनोरेल प्रोजेक्ट का करार रद्द कर दिया है। एलएंडटी की जेवी के साथ एमएमआरडीए ने ये करार किया था। करार के मुताबिक काम नहीं होने से कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया गया है। एमएमआरडीए बतौर जुर्माना बैंक गारंटी भुनाएगा। एलएंडटी ने 200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी थी।
केमिकल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी
चीन से इंपोर्ट होने वाले डिटर्जेंट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल पर ड्यूटी लगी है। घरेलू इंडस्ट्री की सुरक्षा के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगी है।
रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस -
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.