एयरलाइन-तेल कंपनियों के शेयर 7% तक चढ़े, क्रूड सस्ता होने का मिला फायदा

इन कंपनियों को ब्रेंट क्रूड सस्ता होने का खासा फायदा मिल सकता है


ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों में नरमी के बाद एयरलाइन और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। स्पाइसजेट के शेयर में सबसे ज्यादा 6.67 फीसदी की बढ़त बनी हुई है।

6.67 फीसदी चढ़ा स्पाइसजेट
स्पाइसजेट के शेयर ने बीएसई पर 6.67 फीसदी की बढ़त के साथ 86.30 रुपए का इंट्रा-डे हाई टच किया। वहीं जेट एयरवेज में 3.17 फीसदी बढ़कर 253.35 फीसदी और इंडिगो नाम से हवाई सेवा देने वाली इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 2.26 फीसदी बढ़कर 1,137 रुपए के स्तर पर बना हुआ है।

तेल कंपनियों के शेयर में भी तेजी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बात करें तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) 2.83 फीसदी की मजबूती के साथ 237.80 रुपए, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) 2.17 बढ़कर 147.75 रुपए और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) 1.89 फीसदी बढ़कर 359.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

मंगलवार को इंटरनेशनल बेंचमार्क पर ब्रेंट क्रूड 2.73 फीसदी की गिरावट के साथ 57.98 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया था। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ब्रेंट क्रूड के आधार पर तय होती हैं।

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.