कमोडिटी बाजार में कहां लगाएं दांव

ओपेक की ओर से कच्चे तेल की सप्लाई में कटौती की अटकलों के बीच इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। ब्रेंट का दाम 67 डॉलर और नायमैक्स क्रूड 57 डॉलर के पार चले गए हैं। हालांकि अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। दरअसल वहां ऑयल रिग की संख्या बढ़कर 3.5 साल के ऊपरी स्तर पर चली गई है। ऐसे में कच्चा तेल बढ़त के बावजूद एक दायरे में फंसा हुआ है।


इस बीच ग्लोबल मार्केट में सोने में ऊपरी स्तर पर दबाव दिख रहा है। साथ ही चांदी में भी आज सुस्त कारोबार हो रहा है। लेकिन सप्लाई किल्लत की आशंका से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 6200 डॉलर के पार चला गया है। दरअसल लंदन मेटल एक्सचेंज के गोदामों में कॉपर का भंडार 10 साल के निचले स्तर पर गिर गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है और डॉलर की कीमत 72 रुपये के पार चली गई है।


हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

एनसीडीईएक्स सरसों (दिसंबर वायदा): बेचें - 4155, स्टॉपलॉस - 4200, लक्ष्य - 4090

एनसीडीईएक्स जौ (दिसंबर वायदा): बेचें - 1880, स्टॉपलॉस - 1921, लक्ष्य - 1820


मनीलीशियस कैपिटल की निवेश सलाह

एमसीएक्स सोना: खरीदें - 4120, स्टॉपलॉस - 4080, लक्ष्य - 4220

एमसीएक्स चांदी: खरीदें - 36900, स्टॉपलॉस - 36500, लक्ष्य - 37600

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

You May Also Like

0 comments