अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में 5% की तीखी उछाल

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में आज 5% की मजबूती आयी है।


दरअसल कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित अपनी कार्माइकल खनन परियोजना को अपने संसाधनों के जरिये ही वित्त पोषित करने की घोषणा की है। अदाणी एंटरप्राइजेज की यह परियोजना पर्यावरण और वित्तीय दोनों कारणों से कई सालों से लटकी हुई थी।

यह खनन परियोजना एक समय 16.5 अरब डॉलर की थी, जो ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी होती। मगर कानूनी चुनौतियों और ऑस्ट्रेलिया या विदेशों में निजी क्षेत्र के जरिये वित्त जुटाने में असमर्थता के कारण इस पर काम शुरू में कई वर्षों का समय लगा।

इस बीच बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 157.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 158.50 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे तक एक दायरे में रहने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 166.25 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। पौने 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 7.90 रुपये या 5.00% की बढ़त के साथ 165.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं।

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.