सन फार्मा करेगी जापान की पोला फार्मा का अधिग्रहण, 10 लाख डॉलर में तय हुआ सौदा

दवा बनाने वाली कंपनी सन फार्मा ने सोमवार को घोषणा की कि वह करीब 10 लाख डॉलर में जापान की कंपनी पोला फार्मा का अधिग्रहण करेगी। दुनिया भर में डर्मटालजी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए कंपनी ने यह कद उठाया है।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पोला फार्मा का अधिग्रहण करने के लिये निर्णायक करार किया है। बता दें कि पोला फार्मा जापान में ब्रांडेड और जेनरिक दवाओं के शोध एवं विकास, विनिर्माण, बिक्री एवं वितरण में सक्रिय है।

पोला फार्मा के पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से त्वचाविज्ञान के उत्पाद शामिल हैं। इसमें सैतामा में दो विनिर्माण सुविधाएं मौजूद हैं, जिनकी क्षमता सामयिक उत्पादों और इंजेक्टेबल बनाने के लिए है। इसके अलावा इसमें नई प्रौद्योगिकियों और फॉर्मूलेशन विकसित करने के लिए आर एंड डी क्षमताएं भी हैं।

सन फार्मा की कार्यकारी उपाध्यक्ष कीर्ति गनोरकर ने कहा, "यह अधिग्रहण विश्व भर में त्वचाविज्ञान क्षेत्र में उपस्थिति मजबूत करने की हमारी रणनीति के अनुकूल है। पोला फार्मा त्वचाविज्ञान के क्षेत्र में बड़ी कंपनी है और इससे हमें भविष्य में जापान में हमारे विशिष्ट तथा जेनरिक उत्पादों को पेश करने में मदद मिलेगी।"

सन फार्मा जापान के प्रमुख जुनीची नाकामिचिसैद ने कहा कि पोला फार्मा की स्थानीय विशेषज्ञता के साथ कंपनी के पास अपनी वैश्विक ताकत को जोड़कर विशेष रूप से त्वचा विज्ञान में जापान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने का एक शानदार मौका है।

दिसंबर 2017 को समाप्त हुए 12 महीनों के लिए पोला फार्मा का वार्षिक राजस्व लगभग 108 मिलियन डॉलर था और कंपनी के पास समेकित आधार पर 7 मिलियन डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था। सन फार्मा ने जापान के बाजार में 2016 में कारोबार शुरू किया था। सोमवार को बीएसई पर सन फार्मा का शेयर 2.88% गिरकर 510.65 रुपये रहा।

रिपल्स एडवाइजरी भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ताजा, निष्पक्ष और सटीक जानकारियाँ उपलब्ध कराने के लिए www.ripplesadvisory.com की प्रस्तुति- हमें कॉल करे अभी - @9644405056 या यहाँ क्लिक करे और देखे हमारी बेस्ट Stock Cash सर्विस  - 

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.