Stock Market Tips- टॉप 7 कंपनियों का वैल्युएशन 76227 करोड़ बढ़ा, 20,685 करोड़ की बढ़ोत्तरी के साथ HDFC बैंक टॉप गेनर
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में TCS पहले स्थान पर रही।
देश की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट वैल्युएशन (Market Valuation) में पिछले हफ्ते के कारोबार में 76,227 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। इसमें अकेले सिर्फ HDFC बैंक का वैल्युएशन 20,685.2 करोड़ रुपए बढ़ा। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचयूएल और मारुति सुजुकी को मार्केट वैल्यु घटा, बाकी 7 कंपनियों टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक के वैल्युएशन में बढ़ोतरी हुई।
HDFC बैंक टॉप गेनर
पिछले हफ्ते के कारोबार में HDFC बैंक का मार्केट वैल्युएशन 20,685.2 करोड़ रुपए चढ़कर 5,59,888.20 करोड़ रुपए हो गया। वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 13,783.49 करोड़ रुपए बढ़कर 7,95,654.49 करोड़ रुपए और इंफोसिस का वैल्युएशन 13,125.57 करोड़ रुपए उछलकर 3,14,523.57 करोड़ रुपए हुआ।
एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का एम कैप 11,506.29 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,90,363.29 करोड़ रुपए और देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 7,630.89 करोड़ रुपए बढ़कर 2,75,635.89 करोड़ रुपए हो गया।
कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट वैल्युएशन 5,881.34 करोड़ रुपए उछलकर 2,45,062.34 करोड़ रुपए जबकि एचडीएफसी का वैल्युएशन 3,614.2 करोड़ रुपए बढ़कर 3,26,652.20 करोड़ रुपए हो गया।
RIL टॉप लूजर
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। आरआईएल का मार्केट कैप 23,352.34 करोड़ रुपए घटकर 7,86,470.66 करोड़ रुपए हो गया।
देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट वैल्युएशन 1,998.22 करोड़ रुपए गिरकर 2,74,809.78 करोड़ रुपए और एचयूएल का वैल्युएशन 1,458.57 करोड़ रुपए लुढ़ककर 3,84,224.43 करोड़ रुपए हुआ।
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: RIL, HDFC बैंक, आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैक का स्थान रहा।
You can join us for all types of information and Support related to the stock market tips and also for the profitable- Equity Tips Free Trial, calls


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.