Stock Market Tips|Reliance का शेयर पहली बार 1300 रुपए के पार :-

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में बढ़त का सिलसिला जारी है। मंगलवार को RIL के शेयर ने पहली बार 1300 रुपए का स्तर पार किया। कारोबार के दौरान बीएसई पर आरआईएल के शेयर का भाव 2.43 फीसदी की उछांल के साथ 1323 रुपए पर पहुंच गया। इस तेजी से RIL का मार्केट कैप 8.36 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज 8 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी थी। 


52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंचा स्टॉक
RIL का स्टॉक 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1323 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जो स्टॉक का अभी तक का उच्चतम स्तर है। इससे उसकी मार्केट कैप 8.36 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। कारोबार के अंत में बीएसई पर स्टॉक 2.06 फीसदी चढ़कर 1318.20 रुपए पर बंद हुआ।

एक महीने में 15 फीसदी बढ़ा स्टॉक
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले एक महीने में 15 फीसदी बढ़ा है, जबकि बीते 3 दिनों में इसमें 2 फीसदी की तेजी आई है। वहीं साल 2018 में अबतक RIL में 45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। आरआईएल के एजीएम में मैनेजमेंट द्वारा एग्रेसिव तरीके से प्लान की घोषणा और मौजूदा फाइनेंशियल की पहली तिमाही में बेहतर नतीजों के बाद आरआईएल के शेयरों में और तेजी आई है।

इन वजहों से मिला सपोर्ट
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हाल में ब्रॉड बैंड सर्विसेस की लॉन्चिंग की घोषणा से अतिरिक्त रेवेन्यू मिलने की उम्मीद से इन्वेस्टर्स लगातार आरआईएल के स्टॉक में खरीददारी कर रहे हैं। इसके अलावा अतिरिक्त फीचर्स के साथ JIO phone 2 की लॉन्चिंग और आकर्षक ऑफर्स के दम पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने से भी स्टॉक को सपोर्ट मिल रहा है।  कंपनी को टेलिकॉम सेक्टर रेग्युलेटर ट्राई द्वारा जारी किए गए डाटा का फायदा मिला, जिनके मुताबिक RJIO सब्सक्राइबर्स में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे - Indian Stock Market Tips और इंट्राडे इन्वेस्टमेंट कॉल की जानकारी के लिए यहाँ पर देखें - Stock Market Tips

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.