फिर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 11 पैसे की कमी की गई है. जबकि कोलकाता में भी 11, मुंबई में 14 पैसे की कटौती हुई है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी गई है.
देश में बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामों को कम किया गया है. तेल कंपनियों ने आज करीब 14 पैसे तक की कमी की है. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 11 पैसे की कमी की गई है. जबकि कोलकाता में भी 11, मुंबई में 14 पैसे की कटौती हुई है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी गई है.
जहां तक डीजल की बात है कि दिल्ली में डीजल के दाम में 10 पैसे की कटौती की गई है. वहीं कोलकाता में 10, मुंबई में 14 पैसे, चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कई की गई है.
बता दें कि तीन दिन के ठहराव के बाद 19 जून को भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 8 पैसा प्रति लीटर कमी की गई थी. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.27 रुपये हो गई थी. हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को एक लेख पोस्ट किया था. इस लेख में जेटली ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की संभावना को एक तरह से खारिज करते हुये कहा था कि इस तरह का कोई भी कदम नुकसानदायक हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे अपने हिस्से के करों का ‘ईमानदारी’ से भुगतान करें, जिससे पेट्रोलियम पदार्थों पर राजस्व के स्रोत के रूप में निर्भरता कम हो सके.
डेली अपडेट न्यूज़ पाने के लिए हमारे ऑफिसियल पेज पर जायें और यहाँ लॉगिन करें - Ripples Advisory
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.