अमेरिका की भारत को धमकी, अगर टैक्स लगाया तो हम ऐसे देंगे जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन और भारत जैसे देशों को अमेरिकी टैरिफ के अनुसार नहीं चलने पर जवाबी टैक्स लगाने की धमकी दी है। ट्रंप भारत में हर्ली डेविडसन बाइक पर लगाए जा रहे 50 फीसदी ड्यूटी को लेकर काफी नाराज हैं और पिछले दिनों इसके खिलाफ कई बार बोल चुके हैं। हर्ली डेविडसन एक अमेरिकी कंपनी है और भारत में इसके बाइक्स की काफी बिक्री होती है। उन्होंने कहा, 'यदि चीन हम पर 25% चार्ज लगाएगा और भारत 75 फीसदी चार्ज करेगा तो हम भी इसके जवाब में उतना ही टैक्स लगाएंगे।' बढ़ा दी इंपोर्ट ड्यूटी...
स्टील पर 25% और एल्युमिनियम पर 10% इंपोर्ट ड्यूटी लगाई
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को स्टील और एल्युमिनियम पर आयात शुल्क लगा दिया। स्टील पर 25% और एल्युमिनियम पर 10% ड्यूटी लगाई गई है। इस पर 15 दिनों में अमल होगा। मेक्सिको और कनाडा के साथ नाफ्टा समझौते के तहत बातचीत चल रही है। इसलिए इन्हें अभी छूट दी गई है। दूसरे देश छूट चाहते हैं तो उन्हें अमेरिकी प्रशासन से बात करनी होगी। फैसले का दुनियाभर में विरोध हो रहा है। चीन, यूरोप समेत ज्यादातर देशों ने बदले में अमेरिकी गुड्स पर टैक्स लगाने या बढ़ाने की चेतावनी दी है।
ट्रंप ने कहा, 'हमें नुकसान हुआ है'
आयात शुल्क लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर के बाद ट्रंप ने कहा, 'नौ महीने की जांच के बाद यह फैसला किया गया है। दशकों से हमारी इंडस्ट्री दूसरे देशों की अनुचित नीतियों का शिकार हुई है। हमारे अनेक प्लांट बंद हुए और लाखों लोग बेरोजगार हो गए। अनुचित व्यापार नीतियां आर्थिक ही नहीं, सुरक्षा के लिए भी खतरनाक हैं। '
Ripplesadvisory पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.