वॉल स्ट्रीट में 1600 अंकों की गिरावट, डाओ जोन्स और S&P 500 भी लुढ़के

अमेरिका के शेयर बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजार में अगस्त 2011 के बाद आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 1,175.2 अंक यानी 4.6 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 24,345.75 के स्तर पर बंद हुआ। एस ऐंड पी 500 स्टॉक इंडेक्स 3.8 प्रतिशत और नेस्डेक 3.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए है। अमेरिकी बाजार अपने शिखर से 7 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुके हैं। भारतीय बाजार पर भी इसका असर पड़ने की आशंका है।


बाजार की हालत देखते हुए वाइट हाइस ने भी बयान जारी किया। वाइट हाउस ने कहा, 'हमारी चिंता हमेशा बनी रहती है। खासकर जब बाजार के किसी भी मूल्य में गिरावट दर्ज होती है, लेकिन हमें अपनी अर्थव्यवस्था की बुनियादी बातों में भी पूरा विश्वास है।' 

बता दें कि 2008 के वित्तीय संकट के दौरान डाओ जोन्स 777 अंक गिरा था। डाओ जोन्स और ऐस ऐंड पी 500 इंडेक्स ने अगस्त 2011 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की। महंगी बॉन्ड यील्ड ने निवेशकों की नींद उड़ा दी है। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 2.88 फीसदी तक पहुंच चुकी है। 

रहें हर खबर से अपडेट। यंहा क्लिक करे और पायें टॉप स्टॉक मार्किट टिप्स न्यूज़ >> Best Stock Advisory Company in Indore

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.