best stock advisory company in indoreHNI Commodity PackStock Advisory in Indorestock market advisory tipsTop 10 advisory in indore
स्टॉक मार्किट एडवाइजरी टिप्स : बायोकॉन की कैंसर की दवा को यूएस एफडीए से मंजूरी, प्रोमोटर लगाएंगे ₹11250 करोड़
बायोकॉन को अमेरिकी बाजार में बड़ा बूस्ट मिला है। यूएस एफडीए ने मायलन की कैंसर दवा ओगिवरी को मंजूरी दे दी है। ओगिवरी रॉशे की कैंसर दवा हरसेप्टिन का बायोसिमिलर है और इसे बायोकॉन के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। यूएस एफडीए की मंजूरी के बाद ओगिवरी की अमेरिका में बिक्री हो सकेगी। ओगिवरी ब्रेस्ट कैंसर और पेट के कैंसर की दवा है।
प्रोमोटर लगाएंगे ₹11250 करोड़ की पूंजी
डीएलएफ ने कर्ज हल्का करने के लिए पैसे जुटाने की योजना मंजूरी दे दी है। डीएलएफ के प्रोमोटर कंपनी में 11,250 करोड़ रुपये की पूंजी लगाएंगे। डीएलएफ के बोर्ड ने क्यूआईपी के जरिए 3500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। डीएलएफ के कर्ज में 14,000 करोड़ रुपये की कमी आने की उम्मीद है। सितंबर 2017 के अंत तक डीएलएफ पर 27,000 करोड़ रुपये का कर्ज था। वहीं डीएलएफ के प्रोमोटरों को जीआईसी के साथ डील से 8900 करोड़ रुपये की पूंजी हासिल होने वाली है।
शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे बेस्ट स्टॉक एडवाइजरी इन इंदौर



0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.