स्टॉक एडवाइजरी कंपनी >> सरसों में तेजी, एग्री कमोडिटी में क्या हो रणनीति
शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे बेस्ट स्टॉक एडवाइजरी कंपनी इंदौर
एग्री कमोडिटी में सोयाबीन और सरसों में आज तेजी आई है। इनका भाव 1 फीसदी तक चढ़ गया है। वहीं चने में गिरावट का रुख है। लेकिन कैस्टर और ग्वार में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 3031 रुपये के स्तर पर दिखाई दे रहा है जबकि चना 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 4715 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इधर विएना में चल रही ओपेक बैठक के नतीजे आने वाले हैं। इससे ठीक पहले कच्चे तेल में तेजी का रुख है। इसमें करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़ों से पहले सोने में सुस्ती देखी जा रही है। जबकि घरेलू बाजार में चांदी का दाम पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। मेटल में आज भारी उठापटक है। लेड और कॉपर तेज हैं। जबकि निकेल में दबा
एमसीएक्स कॉटन (दिसंबर वायदा): खरीदें- 18650-18700, स्टॉपलॉस 18200, लक्ष्य 19500
एनसीडीईएक्स गेहूं (दिसंबर वायदा): खरीदें- 1660-1665, स्टॉपलॉस 1620, लक्ष्य 1720-1730
एमसीएक्स कॉपर (फरवरी वायदा): खरीदें- 438, स्टॉपलॉस 435, लक्ष्य 443
एमसीएक्स लीड (दिसंबर वायदा): खरीदें-158.5, स्टॉपलॉस 157, लक्ष्य 162
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.