सोने की चाल सपाट, क्रूड भी सुस्त - निफ़्टी फ्यूचर टिप्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में नरमी का रुख बना है। कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1311 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी में बढ़त देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर चांदी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 17.2 डॉलर पर कारोबार कर रही है। अच्छी बढ़त दिखाने के बाद अब क्रूड भी थोड़ा सुस्त पड़ गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 50 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 55.5 डॉलर पर नजर आ रहा है।

रिपल्स एडवाइजरी की सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 29650, स्टॉपलॉस - 29800 और लक्ष्य - 29450

कच्चा तेल एमसीएक्स : खरीदें - 3180, स्टॉपलॉस - 3130 और लक्ष्य - 3280

कमोडिटी मार्किट टिप्स और आज की ट्रेडिंग टिप्स के लिए क्लिक हरेन >> http://www.ripplesadvisory.com/services.php.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.