­

कमोडिटी बाजार; आज कहां लगाएं दांव

पिछले हफ्ते भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में फिर से दबाव बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड करीब 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। ब्रेंट का दाम 52.5 डॉलर के नीचे आ गया है जबकि नायमैक्स पर क्रूड 48.5 डॉलर के भी नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल अमेरिका में क्रूड का रिग काउंट लगातार बढ़ता जा रहा है और अब ये बढ़कर पिछले 2.5 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। ऐसे में वहां आगे चलकर कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने की संभावना है।

हालांकि इस बीच सोने में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है और इसका दाम ग्लोबल मार्केट में 1230 डॉलर के पार चला गया है। वहीं चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर में दबाव है, ऐसे में रुपये को हल्का सपोर्ट मिला है और 1 डॉलर की कीमत 65.40 रुपये के पास है। लेकिन डॉलर में आई गिरावट से ग्लोबल मार्केट में सोयाबीन का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.8 फीसदी फिसलकर 3220 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 190.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 28,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 41,035 रुपये पर कारोबार कर रही है।

मेटल्स में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 387.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम 0.5 फीसदी गिरकर 124.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 668.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.5 फीसदी लुढ़ककर 149.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 187.3 रुपये पर आ गया है।

वहीं, एनसीडीईएक्स पर कपास का अप्रैल वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 1080 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का अप्रैल वायदा 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 2895 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

For read more click here: http://www.ripplesadvisory.com/services.php or give just give a Missed Call @96444-05056.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.