कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

अगली बैठक में यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ा सकता है। इस बात का संकेत खुद फेड चेयरमैन जेनेट येलेन ने दिया है। उनके इस संकेत के बाद डॉलर करीब एक महीने की ऊंचाई पर चला गया है और इससे दुनिया भर में सोना, चांदी, कच्चा तेल और बेस मेटल पर दबाव बढ़ गया है।

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com.


कच्चा तेल आज भी करीब 0.5 फीसदी नीचे है जबकि सोने और चांदी में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल भी गिरावट के बाद बिल्कुल सुस्त कारोबार कर रहे हैं।
              ग्लोबल मार्केट में सोयाबीन भी कमजोर है और इसका असर आज घरेलू कमोडिटी बाजार पर दिख सकता है। हालांकि डॉलर में बढ़त के बावजूद रुपया खुद को संभालने में कामयाब है और 1 डॉलर की कीमत अभी भी 67 रुपये के नीचे है। इस बीच ग्लोबल वेदर एजेंसियों ने इस साल फिर अलनीनो का खतरा जताया है। ऐसे में भारत में सूखे की आशंका जताई जा रही है।

              फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.8 फीसदी फिसलकर 3535 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 197.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 29030 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 42570 रुपये पर कारोबार कर रही है।

  1. कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3570, स्टॉपलॉस - 3610 और लक्ष्य - 3515
  2. कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 407, स्टॉपलॉस - 415 और लक्ष्य - 392
  3. मेंथा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 1040.2, स्टॉपलॉस - 1026.9 और लक्ष्य - 1068.8
  4. सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3784, स्टॉपलॉस - 3736 और लक्ष्य - 3864

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.