नेल्को का मुनाफा बढ़कर 144 करोड़ रुपये

For more information visit our website www.ripplesadvisory.com

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लि. (नेल्को) का मुनाफा बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया है। इसकी घोषणा सोमवार को की गई।  

 

कंपनी की यहां सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में इसके वित्तीय नतीजों की समीक्षा की गई। इसमें बताया गया कि नाल्को ने समीक्षाधीन तिमाही में 144 रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछली तिमाही में यह 121 करोड़ रुपये थी और वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में यह 148 करोड़ रुपये थी।  कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल बिक्री 1,848 करोड़ रुपये रही।  

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नाल्को का एबिटा (ब्याज, कर, वेतन आदि चुकाने से पहले की आय) 361 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 282 करोड़ रुपये थी।  

कंपनी ने कहा, "खुशी की बात है कि नाल्को ने चालू वित्त वर्ष की सभी तिमाहियों में मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एल्युमिनियम उद्योग का वैश्विक बाजार मंदी का शिकार है और कई कंपनियों ने नुकसान की रिपोर्ट दी है।" 

चालू वित्त वर्ष के दिसंबर 2016 में खत्म हुई 9 महीनों की अवधि में कंपनी का कुल मुनाफा 400 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 573 करोड़ रुपये थी। इन नौ महीनों में कंपनी की बिक्री 5,071 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4,866 करोड़ रुपये थी। 

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.