कमोडिटी बाजार में आज क्या बनाएं रणनीति

For More Update Visit www.ripplesadvisory.com  

अमेरिका और रिफाइंड प्रोडक्ट स्टॉक की ओर से मिलेजुले संकेत मिलने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के दाम स्थिर दिख रहे हैं। दूसरी तरफ ओपेक देशों की तरफ से उत्पादन कटौती को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। अमेरिका में क्रूड के दाम 52 डॉलर के करीब बने हुए हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की बढ़त पर कामकाज कर रहा है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डॉलर में कमजोरी के चलते सोने के दाम 7 हफ्ते के उच्चतम स्तर के करीब बने हुए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1200 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।

 

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 28,350 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 41,050 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी फिसलकर 3560 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 2 फीसदी की मजबूती के साथ 227.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

बेस मेटल्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर 392.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल की चाल सपाट है, जबकि एल्युमीनियम 0.2 फीसदी गिरा है। एमसीएक्स पर लेड 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 145.35 रुपये पर आ गया है। जिंक 0.25 फीसदी गिरकर 183.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

 

एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का फरवरी वायदा करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 4215 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कपास खली का फरवरी वायदा 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 2210 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

  1. चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 40600, स्टॉपलॉस - 40100 और लक्ष्य - 41500.

  2. कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3630, स्टॉपलॉस - 3705 और लक्ष्य - 3500.

  3. कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 4120, स्टॉपलॉस - 4060 और लक्ष्य - 4280.

  4. कपास खली एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 2160, स्टॉपलॉस - 2120 और लक्ष्य - 2260.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.