सोना 7 हफ्ते की ऊंचाई पर, क्रूड में नरमी

ट्रंप के बयान और सउदी अरब के एक्सपोर्ट में कटौती के बाद क्रूड में करीब 3 फीसदी की तेजी देखी गई, लेकिन अब ऊपरी स्तरों पर थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 55 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.15 फीसदी फिसलकर 52.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

For More Update Click Here http://ripplesadvisory.com Or One missed call on @9303093093.

वहीं डॉलर में कमजोरी दिख रही है जिसके चलते सोना 7 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1,197.4 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर चांदी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 16.9 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

  1. सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 28250, स्टॉपलॉस - 28200 और लक्ष्य - 28400.

  2. कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 392, स्टॉपलॉस - 389 और लक्ष्य - 398.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.