Indian Stock Market Tips| Commodity Market tipsMCX Tips | Stock advisory tips | Share Market TipsStock advisory company indoreStock Market tips|Commodity Tips
पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 1.03 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा
पेट्रोल 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.03 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई कीमतें रविवार आधी रात से लागू हो गई हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 71.02 रुपए और डीजल 58.85 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक रिलीज के माध्यम से यह जानकारी दी है। इसके पहले2जनवरी को पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े थे.
http://ripplesadvisory.com Click here and watch out.
2 जनवरी को पेट्रोल 1.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।
इसके अलावा, नए साल के पहले ही दिन सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर दो रुपए महंगे कर दिए।
इससे पहले 16 दिसंबर को पेट्रोल 2.21 रुपए और डीजन 1.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था।
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.