कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव
For more detail visit our website http://www.ripplesadvisory.com/services.php.
नए साल की छुटि्टयों से पहले पोजीशन कटने के कारण आज कच्चे तेल की
कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। हालांकि उत्पादन कटौती के कारण सप्लाई में
कमी की आशंका बनी हुई है जिससे कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं
है। ब्रेंट करीब 54 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। जबकि नायमेक्स में
क्रूड करीब 0.25 फीसदी टूटा है। हालांकि सोने में लगभग सपाट कारोबार हो रहा
है। अगले साल अमेरिका में दरें और बढ़ने की संभावना से सोने पर दबाव है।
सोने के उलट चांदी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निचले स्तरों पर
खरीदारी से चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। कॉमेक्स पर इसके दाम करीब 0.25
फीसदी बढ़े हैं। बेस मेटल्स में आज भी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। चीन
में कॉपर वायदा 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। कॉपर का स्टॉक बढ़ने से कीमतों
पर दबाव है। जिंक में भी भारी बिकवाली दिख रही है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी कमजोरी के साथ 3605
रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ
230 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की
कमजोरी के साथ 27120 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि चांदी 0.4 फीसदी की
गिरावट के साथ 39285 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
जीरा एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 17150 रुपये, स्टॉपलॉस - 17500 रुपये, लक्ष्य - 16700 रुपये.
कपास खली एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 1935 रुपये, स्टॉपलॉस - 1900 रुपये, लक्ष्य - 1975 रुपये.
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 3620 रुपये, स्टॉपलॉस - 3580 रुपये, लक्ष्य - 3680 रुपये.
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 376 रुपये, स्टॉपलॉस - 379.2 रुपये, लक्ष्य - 370 रुपये.
0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.