Agricommodity Tips| Agri Commodity Market TipsIndian Stock Market Tips| Commodity Market tipsMCX Tips | Stock advisory tips | Share Market Tips
नॉन एग्री कमोडिटी मार्केट में गिरावट, क्या करें
For More http://www.ripplesadvisory.com/services.php
नॉन एग्री कमोडिटी मार्केट में आज भारी गिरावट आई है। घरेलू बाजार में क्रूड और नैचुरल गैस समेत सोना और चांदी में भी तेज गिरावट आई है। वहीं बेस मेटल्स में भी कॉपर, लेड और जिंक में बिकवाली हावी है। एग्री कमोडिटी में आज खाने के तेल कमजोर हैं जबकि ग्वार में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। लेकिन चीनी और गेहूं में बिकवाली हावी है। इंपोर्ट ड्यूटी खत्म होने के बाद से गेहूं पर लगातार दबाव बना हुआ है।
नोटबंदी के बाद आज पहली बार रिटेल महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे। हालांकि इस दौरान पूरे कमोडिटी बाजार पर असर पड़ा है और थोक में चीनी करीब 5 फीसदी सस्ती हो गई है जबकि गेहूं भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया है। आज खाने के तेलों में भी दबाव है।
अमेरिका में आज से फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक शुरू होने जा रही है और इससे पहले सोने पर दबाव बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले करीब 10 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस तिमाही के दौरान सोने में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और पिछले 18 साल में सोने के लिए ये दूसरी सबसे खराब तिमाही साबित होने जा रही है। माना जा रहा है कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के बाद सोने में गिरावट गहरा सकती है, इसीलिए गोल्ड ईटीएफ से लोग लगातार पैसा निकाल रहे हैं। सोने के साथ चांदी में भी कमजोरी है।
वहीं कल की तेजी के बाद कच्चे तेल में भी आज कमजोर कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर क्रूड 53 डॉलर के नीचे है जबकि ब्रेंट में 56 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में भी कमजोरी देखी जा रही है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में भी हल्की कमजोरी है।
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27650, स्टॉपलॉस - 27745 और लक्ष्य - 27200
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27695, स्टॉपलॉस - 27835 और लक्ष्य - 27455
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 41380, स्टॉपलॉस - 41190 और लक्ष्य - 41830
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 3530, स्टॉपलॉस - 3495 और लक्ष्य - 3610
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 393, स्टॉपलॉस - 396.5 और लक्ष्य - 386
निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 758, स्टॉपलॉस - 745 और लक्ष्य - 780
सोया तेल एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 720, स्टॉपलॉस - 716 और लक्ष्य - 728
चीनी एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3640, स्टॉपलॉस - 3680 और लक्ष्य - 3540


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.