ओपेक घटाएगा कच्चे तेल का उत्पादन

बाजारों के लिए अच्छी खबर क्रूड की तरफ से आ रही है जहां जोरदार तेजी है। असल में 2008 के बाद पहली बार ओपेक कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करेगा। ओपेक देशों में क्रूड उत्पादन में 12 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती पर सहमति बन गई है। ओपेक देशों के लिए कच्चे तेल उत्पादन की नई सीमा करीब 3.25 लाख करोड़ बैरल तय की गई।

 

सऊदी अरब के लिए क्रूड उत्पादन की सीमा घटाकर 1 करोड़ बैरल की गई है वहीं ईरान के लिए 37 लाख 97 हजार बैरल की लिमिट तय की गई है। इंडोनेशिया ओपेक से बाहर हो गया है जिसके चलते उसके हिस्से का कोटा बाकी सदस्य देशों में बांट दिया गया है।

                                                ओपेक बैठक में उत्पादन कटौती पर सहमति के बाद कच्चे तेल में शानदार उछाल आया है। बीती रात क्रूड कीमतों में 9 फीसदी की तेजी आई और ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर के पार पहुंच गया है। वहीं नायमैक्स पर क्रूड के भाव 49 डॉलर के पार पहुंच गए।

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश सम्बन्धी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करे http://ripplesadvisory.com

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.