कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में भारी उठापटक, क्या करें
ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर घरेलू बाजारों पर भी दिख रहा है। सोना
दबाव में आ गया है और इसके साथ चांदी में भी गिरावट का रुख है। घरेलू
बाजार में सोने दाम 150 रुपये के नीचे फिसला है और इसका भाव 30,000 रुपये
के नीचे आया है। साथ ही चांदी भी अपनी चमक खोकर 42,000 रुपये के भी नीचे आई
है।
बेस मेटल्स में आज भारी उठापटक हो रहा है। इस हफ्ते 3 फीसदी की भारी गिरावट के बाद एल्युमीनियम संभला, लेकिन जिंक, लेड में गिरावट गहराई है। एमसीएक्स पर जिंक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 151 रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं लेड भी 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 135 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि एल्युमीनियम करीब 0.5 फीसदी ऊपर है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 108 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हाजिर में धनिया का दाम 6000 रुपये के भी नीचे है। कोटा में इसका दाम 5800 रुपये क्विंटल के स्तर पर आ गया है। दरअसल बुआई बढ़ने का अनुमान है, ऐसे में वायदा में भी दबाव बढ़ गया है।
कमोडिटी मार्केट की सटीक जानकारी के लिए http://ripplesadvisory.com क्लिक कीजिए अभी और हमारे एक्सपर्ट की राय जानने के लिए दीजिए अभी मिस्ड कॉल इस नंबर पर :-9303093093.
कच्चे तेल में फिर से तेजी लौटी है। इसका दाम करीब 0.5 फीसदी ऊपर चल रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 3400 रुपये के ऊपर आ गया है। कॉपर भी 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 312 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस में भी बिकवाली हावी हुई है। एमसीएक्स पर इसका भाव 1 फीसदी गिरा है। मांग में कमी के अनुमान से नायमैक्स पर नैचुरल गैस 1.5 नीचे कारोबार कर रहा है।बेस मेटल्स में आज भारी उठापटक हो रहा है। इस हफ्ते 3 फीसदी की भारी गिरावट के बाद एल्युमीनियम संभला, लेकिन जिंक, लेड में गिरावट गहराई है। एमसीएक्स पर जिंक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 151 रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं लेड भी 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 135 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि एल्युमीनियम करीब 0.5 फीसदी ऊपर है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 108 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हाजिर में धनिया का दाम 6000 रुपये के भी नीचे है। कोटा में इसका दाम 5800 रुपये क्विंटल के स्तर पर आ गया है। दरअसल बुआई बढ़ने का अनुमान है, ऐसे में वायदा में भी दबाव बढ़ गया है।
- एमसीएक्स पर कच्चा तेल (नवंबर वायदा): बेचें - 3420, लक्ष्य - 3320, स्टॉपलॉस - 3460.
- एमसीएक्स पर सोना (दिसंबर वायदा): खरीदें - 29,800, लक्ष्य - 30,300, स्टॉपलॉस - 29,550.
- एनसीडीईएक्स पर कपास खली (दिसंबर वायदा): खरीदें - 1972, लक्ष्य - 2010, स्टॉपलॉस - 1958.
- एनसीडीईएक्स पर ग्वारसीड (नवंबर वायदा): बेचें - 3462, लक्ष्य - 3380, स्टॉपलॉस - 3510.


0 comments
Note: only a member of this blog may post a comment.