सरकार की तैयारी नाकाफी, अब चना दाल हुई महंगी

अरहर और उड़द के बाद अब चना दाल महंगी हो गई है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और नागपुर जैसे बड़े शहरों के थोक और खुदरा बाजार में चना दाल के दाम पिछले 15 दिनों में 25 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। 

 

अगर आपके खाने के मेन्यू में चना दाल है तो आपके लिए बुरी खबर है। क्योंकि पिछले दो सप्ताह में दिल्ली से लेकर नागपुर तक चना दाल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं।

 

दिल्ली के नया बाज़ार में चना दाल 15 दिन पहले 10,500 रुपये क्विंटल बिक रही थी वो करीब 11,300 रुपये क्विंटल पर आ गई है। अहमदाबाद में कुछ दिनों पहले 950 में बिकने वाली चना दाल 10,500 से उपर बिक रही है। मुंबई में भी चना दाल करीब 800 रुपये क्विंटल महंगी हो गई है। वहीं थोक व्यापारियों के मुताबिक चना दाल में ये तेजी अगले एक महीने तक बरकरार रहने की संभावना है।

 

सिर्फ थोक बाजार में ही नहीं खुदरा बाज़ार में भी चना दाल करीब 25 फीसदी तक महंगी हो गई है। दिल्ली के खुदरा बाज़ार में चना दाल की कीमत 130 रुपये किलो तक पहुंच गई है। 

                 दरअसल, दालों की स्टॉक लिमिट हटाने को लेकर आर्थिक सलाहकार की सिफारिश हो या रिटेल प्राइज पर कैप लागाने का फैसला, सभी मोर्चे पर सरकार का रवैया सुस्त दिखाई दे रहा है। 

 

दालों की महंगाई पर काबु पाने के लिए लंबी अवधि का फैसला तो सरकार ने लिया है लेकिन उस फैसले को सही ढंग से लागू करने में सरकार नाकाम रही है। जिस वजह से अरहर और उड़द के बाद अब चना दाल महंगी हो रही है। 

For More Information RipplesAdvisory,Ripples_Advisory,Ripples Market Tips Ripplesadvisory.com and you can call us on :-9827808090.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.