मराठवाड़ाः बारिश ने किसानों को धो डाला

पिछले 2 साल सूखे के बाद इस साल देश में अच्छी बारिश हुई है। लेकिन मराठवाड़ा में बारिश ने भारी तबाही मचाई है, सोयाबीन से लेकर कपास और दाल तक की फसल बारिश की भेंट चढ़ गई है। फसल कटने को तैयार थी, लेकिन खेत दरिया बन गया। मराठवाड़ा में लगातार 3 साल सूखे के बाद इस अच्छी बारिश हुई लेकिन बारिश इस कदर हुई कि बर्बादी की वजह बन गई। फसल कटने को तैयार थी लेकिन बारिश ने धो डाला। मजबूर किसान इस कोशिश में हैं कि चलो कुछ तो मिल जाए। मूंग की फसल कटने को तैयार थी लेकिन अब हाथ कुछ नहीं लगा। सोयाबीन के किसानों को सबसे ज्यादा झटका लगा है। उड़द हो या कपास बारिश ने किसी को नहीं छोड़ा। 

 

एक आंकलन के मताबिक मराठवाड़ा में सोयाबीन की 50 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है। उड़द की 30 फीसदी फसल पर असर पड़ा है। बेमौसम बारिश ने इलाके में बोई गई कपास की 50 फीसदी फसल को भी तबाह किया है। मराठवाड़ा में तबाही ज्यादा है लेकिन नासिक और अहमदनगर में भी बारिश ने कोई कम तांडव नहीं किया। सोयाबीन से लेकर कपास और मूंग-उड़द से लेकर ज्वार बाजरा और सब्जियों तक के किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। सरकार रिकॉर्ड पैदावार के दावे कर रही है लेकिन 3 साल के सूखे के बाद मराठवाड़ा में अब बेमौसम बारिश ने जो तबाही मचाई है अभी इसपर सरकार की ओर से कोई आंकलन नहीं आ सका है।

 

For More Information RipplesAdvisory,Ripples_Advisory,Ripples Market Tips Ripplesadvisory.com and you can call us on :-9827808090.

You May Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.